Lady SPG with PM Modi: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला सुरक्षा अधिकारी PM Narendra Modi की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की कमांडो है. लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कहकर शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक महिला ऑफिसर (Viral Women Officer) नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की कमांडो है.