Bangladesh Iskcon News: आदेश दिया गया है कि Chinmoy Krishna Das और इस्कॉन से जुड़े अन्य 16 लोगों के बैंक अकाउंट से सभी प्रकार के लेनदेन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जाए.
न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक – बांग्लादेश बैंक – की वित्तीय खुफिया इकाई (BFIU) ने देश की अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों को एक पत्र भेजा है. इसमें लिखा है कि इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक अकाउंट से सभी प्रकार के लेनदेन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जाए. यानी अगले एक महीने तक इनसे न कोई पैसा निकाल सके और ना ही इनमें डाल सके.
BFIU ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ये भी कहा है कि तीन दिनों के अंदर इन 17 लोगों के खातों की पूरी जानकारी भी उसे भेजी जाए. इसमें खातों से हुआ लेनदेन और इनसे जुड़े बिजनेस की जानकारी भी हो.चिन्मय कृष्ण दास कौन हैं?
चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रमुख नेता और इस्कॉन चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष हैं. उन्हें लोग चिन्मय प्रभु नाम से भी जानते हैं. वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सशक्त आवाज उठाते रहे हैं. बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से ज्यादा मंदिर हैं, और लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं.